@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में जनपद पंचायत पिपलोदा के सभी वार्डों में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा।जनपद पंचायत पिपलौदा में 52ग्राम पंचायत है। यहां पर 168 मतदान केन्द्र बनाए गए है। रणायरा पंचायत में यहां कुल मतदाता 2123 है। यहां पर तीन मतदान केंद्र 28,29,30 है । तीनो मतदान केंद्र पर जिला संदस्य के 3 उम्मीदवार है जनपद पंचायत वार्ड नं 1 से गांव रणायरा ओर मावता में दोनो में 5 जनपद सदस्य मैदान में हैं। गांव रणायरा में सरपंच पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में है । गांव रणायरा में टोटल 20 वार्ड है उसमे से 1 वार्ड में दोनों उम्मीद्वार के फार्म रिजेक्ट होने से वार्ड खाली रह गया 9 वार्ड के पंच र्निविरोध है। बाकी 10 वार्ड में 21 उम्मीद्वार मैदान में है । पर इस बार मतदान में एक खास बात है की आपको कोई भी उम्मीद्वार पसंद नही है तो नाटो पर भी सील लगा सकते है