@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
जिला दण्डाधिकारी डॉ. पंकज जैन ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 3 अपराधियों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया है। इनमें बरमा पिता कन्ना मकवाना निवासी ग्राम चाकल्या थाना तिरला, धमेन्द्र पिता मोहनलाल मोगिया निवासी ग्राम कोद थाना कानवन तथा इमरान पिता सलीम निवासी गढी मोहल्ला गंधवानी थाना गंधवानी तीनों को 3-3 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। जिला दण्डाधिकारी डॉ. जैन ने उक्त अपराधी को आदेश दिए है कि वे आदेश प्राप्त होने के दिनांक से 24 घण्टे के अन्दर धार जिले की राजस्व सीमा व इस जिले की समीपवर्ती जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से 3 माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जिला दण्डाधिकारी धार के न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना वह उक्त क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेंगे।