सारंगी के पास छोटा बोलासा ग्राम पंचायत के छोटा बोलासा के मालीवाड़ा फलिये में भल्ला मालीवाड़ा के यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक भेंस की मोके पर ही मोत हो गई और कोई जनहानि नहीं हुई है बिजली गिरने से एक दम अफरा तफरी मच गई थी। गांव के लोगों ने पुलिस को सुचना दी है।