पुलिस द्वारा मोबाइल पर धमकी देकर रुपए मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया फरियादी अब्दुल हमीद गोरी उर्फ गुड्डू पिता नन्हे खां गोरी जाती मुसलमान उम्र 46 साल निवासी बरमंडल का बर्तन का व्यवसाय करता है। दिनांक 29.01. 2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी को उसके मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की गई। यदि पांच लाख रुपए बताये स्थान पर नहीं दिए तो जान से खत्म करने की धमकी दी गई जिससे फरियादी काफी भयभीतहो गया। रिपोर्ट पर थाना राजोद पर अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 386,506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार श्री मान रोहित काशवानी के निर्देशन में श्री देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एवं श्री राम सिंह मेड़ा एसडीओपी सरदारपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टिम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर शाखा धार की सहायता से एवं प्रकरण में साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी 01 तुषार पिता बालकृष्ण सोलंकी जाति बलाई उम्र 19 साल ,02 खुशहाल पिता बहादुर राजावत जाति राजपूत उम्र 22 साल व 03 अर्जुन पिता रामेश्वर कुमावत जाति मारू उम्र 23 साल निवासीयान बरमंडल को दिनांक 01.02.2022 को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपीगण ने पुछताछ पर बताया कि वह एक साथ बड़ी रकम कमाने के उद्देश्य से सिधे साधे बड़े व्यापारियों को निशाना बनाते हैं। एवं मोबाइल पर धमकी देकर भयभित कर रुपए वसुलते है। उक्त घटना में चारों आरोपी ने योजना बनाकर बरमंडल में स्थित एक मोबाइल की दुकान से ब्लैक में सिम लेकर उक्त सिम का उपयोग कर व्यापारी अब्दुल हमीद उर्फ़ गड्डु को फोन पर धमकी देकर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। घटना का मुख्य आरोपी इकबाल पिता कालु उर्फ़ इकलाश जाति मुसलमान निवासी राजगढ़ कि गिरफ्तारी शेष है तलाश जारी है।