@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
भीषण गर्मी में राहीगरो को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,इसको देखते हुए जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड दिल्ली वडोदरा 8 लेन निर्माण कंपनी ने खवासा में संकट मोचन हनुमान मंदिर में वाटर कूलर भेंट किया है,इस मौके पर कंपनी की ओर से मंगलेश पांडे सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर,हीरा लाल पारीक मैनेजर एचआर,राणा प्रताप यादव सीनियर मैनेजर परचेज,अजय कुमार मनावत मैनेजर लाइजनिग मदन,अल्फाज,अमित,हनी आदि जीआर इंफ्रा के कर्मचारी उपस्थित थे,साथ ही खवासा के जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेमसिंह चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि शंकर खराड़ी,संतोष लोहार के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,150 लीटर के वाटर कूलर भेंट करने पर नगर वासियो ने धर्म दुपट्टा डाल कर स्वागत किया एवं जीआर कम्पनी का आभार व्यक्त किया।