अंधविश्वास में कितने ही तांत्रिको ने घर और महिलाओं को लुटा हे और कई घर बर्बाद हो चुके हे वही आज फिर एक ताजा मामला सामने आया हे,झाड़-फूंक कर भूत निकालने के नाम पर एक तांत्रिक के द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसार बड़नगर के ढोलाना निवासी एक मुस्लिम तांत्रिक छोटू पिता गफूर खान के द्वारा पेटलावद के झकनावदा क्षेत्र के ग्राम सेमलिया निवासी एक महिला के साथ झाड़ फूंक कर भूत निकालने के नाम पर दुष्कर्म किया गया है,जिस पर पुलिस ने पूरे मामले में दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।तंत्र विद्या और झाड़-फूंक के नाम पर भोले भाले अनभिज्ञ लोगों के साथ सांथ उनकी असमत से कब तक खिलवाड़ करते रहेंगे और कब तक जिला प्रशासन अंजान बना रहेगा?ज्ञात हो के जिले में उक्त घटना पहली बार नही हुई हे पहले भी कई बार हो चुकी है।