@Voice ऑफ झाबुआ @वॉइस ऑफ झाबुआ
थांदला तहसील के अंतर्गत आने वाले टिमरवानी के रहने वाले तोलसिं ह डामोर की जंगल में चरने के लिए गई गाय की 8 लोगों द्वारा कर दी गई । गौ हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ तोल सिंह डामोर ने थांदला पुलिस थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर में फरियादी तोलसीह डामोर द्वारा बताया गया है कि मैं टीमारवानी रहता हूं। खेती करता हूं मेरी दो गाय हैं जो रोजाना की तरह टीमरवानी जंगल में चरने के लिए जाती है । 1 जुलाई को मेरी दो गाय दिन में जंगल में चरने के लिए छोड़ी थी। जिसमें से एक गाय शाम को घर वापस आ गई थी तथा दूसरी गाय (सफेद रंग) वापस नहीं आई फिर मैंने मेरी गाय को जंगल में शाम तक तलाश की फिर गाय नहीं मिली । दूसरे दिन 2 जुलाई को दिन भर तलाश की लेकिन गाय नहीं मिली । रात्रि 1:00 बजे विनेश पिता मानसु भाबोर निवासी पाधामंजर ने मुझे फोन करके बताया था कि ग्राम बहादुरपाड़ा में अरहेलदेव मंदिर के पीछे नाले में हिमचंद पिता हुडिया बरजोट, बददा पिता दिता भूरिया निवासी बहादुरपाड़ा, छगन पिता वालहीग कटारा, बादिया पिता वलहिग कटारा, मांगू पिता मनजी भाबोर, मनीष पिता मांगू भाबोर,जलिया पिता गोबरिया वसुनिया, हकरू पिता मांगू भाबोर, निवासी पाधामंजर की कुल्हाड़ी से गाय को काट रहे थे । सूचना मिलने के बाद जब मैं मेरे भाई दिनेश डामोर, शंकर अमलीयार, तेरसिंह अमलियार के साथ तत्काल मौके पर बहादुरपड़ा गए देखा तो मेरी गाय सफेद रंग की गर्दन पर चोट का निशान था गाय की खाल निकाल रखी थी तथा गाय मर चुकी थी । सभी आरोपी गण मौके पर से भाग गए थे ।
थांदला पुलिस थाने पर तोलसिंह डामोर के पुलिस मैं शिकायत करने के बाद थांदला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिरोध अधिनियम 2004, की धारा 4, 5, व 9 में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कोशल्या चौहान
पुलिस थाना प्रभारी थांदला