@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्तज शर्मा,सोशल मिडिया के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की सहमति से सोशल मिडिया जिला संयोजक कुन्दन विश्वकर्मा द्वारा जिला सहसंयोजक एवं विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति की गई है जिसमे जिला सह संयोजक श्री नाथजी उपाध्यक्ष,प्रीतिश शर्मा,फेसबुक जिला प्रभारी निखिल भटेवरा,जिला इंस्टाग्राम प्रभारी जयेन्द्र आंजना,विधानसभा प्रभारी थांदला हर्षित सोनी,थांदला विधानसभा सहप्रभारी थांदला किशोर बचवानी,विधानसभा प्रभारी पेटलावद परिवेश पाटीदार को बनाया गया है।उक्त नियुक्ति पर भाजपा और सभी मोर्चे,प्रकोष्ठ के द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते संगठन के प्रति आभार ज्ञापित किया।