@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
जितेन्द्र राठौड़
राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल साहू की जघन्य हत्या को लेकर नगर के लोगों में इस कृत्य को लेकर बहुत रोष है। जिसके चलते आज कन्हैया लाल साहू हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने नगर में वाहन रैली निकाली जिसमें नारेबाजी कर आतंकवाद का पुतला फूंककर नाराजगी जाहिर की।
गत दिनों उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की जेहादी मानसिकता के द्वारा हत्या से हिंदू समाज में बहुत आक्रोश दिखाई दे रहा है ।सर्व हिंदू समाज का सरकार से आग्रह है की इन दोनो को जल्द से जल्द फासी की सजा दी जाए।