@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुवे। ज़िला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चुनावी क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च छापरी, कालिदेवी, रोटला, खईडु, पारा आमबा,पीथनपुर आदि क्षेत्रों में में निकला। वही प्रशासनिक अमलें ने ग्रामीणों को अपने मतदान का उपयोग निर्भीकता पूर्वक करने व कही गड़बड़ी होने पर तुरंत सूचना देने को लेकर जानकारी दो गई। ये फ्लेग मार्च एसडीओपी सोनू डावर के मार्ग दर्शन में निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पेटलावद थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया द्वारा किया गया। इस फ्लेग मार्च में एसडीएम तरुण जैन, सुनीता ड़ावर,नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी रायपुरिया, थाना प्रभारी कालिदेवी एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुवे।