कल्याणपुरा में 1 जुलाई को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने नगर भ्रमण कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में सहयोग की अपील की। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई को पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले और असामाजिक तत्व को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हिदायत दी गई कि किसी उम्मीदवार के चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर कार्रवाई होगी। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी, थाना प्रभारी के साथ समस्त पुलिस बल मौजूद था।