@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
विनोद शर्मा
करवड़ के टाकापाड़ा गाँव मे कल शाम को करीब 6:00 से 7:00 जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद जिसमें काना पिता माँगू,रामकन्या, पति काना, फुनकी पिता मांगू ने खेत पर जाकर कालू पिता जोगदिया के साथ मारपीट की जोकि वह खेत पर जुताई कर रहा था उसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि कान्हा पिता मांगू ने कालू पिता जोगदीया को मार दिया गाव वालो से बात की तो गाव वालो ने बताया की गला दबाकर वही खेत पर मार डाला मृतक कालू पिता जोगदीया को कल शाम पुलिस की 100 नंबर गाड़ी से पेटलावद पीएम के लिए ले गए पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक कालू पिता जोगडीया की मौत कैसे हुई।