आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है जिसको लेकर एसडीपीओ सोनू डावर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र कल्याणपूरा के अन्तरवेलिया, झायडा में फ्लेग मार्च किया उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो इसलिए पुलिस प्रशासन सतर्क है जगह जगह पुलिस अलर्ट के साथ फ्लेग मार्च करेगी… फ्लेग मार्च के दौरान थाना प्रभारी कल्याणपूरा के साथ समस्त पुलिस बल मौजूद था।