Voice ऑफ झाबुआ Voice ऑफ झाबुआ
विनोद शर्मा
करवड़ पंचायत के सरपंच पद उम्मीदवार विकास गामड़ ने महाकाल मंदिर उज्जैन की मन्नत ली थी की मैं इस चुनाव में विजय हासिल होगी तो मैं अपने परिवार व समर्थकों के साथ करवड़ से उज्जैन पैदल चलकर मन्नत उतारूंगा
भगवान महाकाल ने विकास गामड़ को दूसरी बार सरपंच बनने का आशीर्वाद दिया है और वह आज सुबह अपने 15 समर्थकों के साथ करवड़ से उज्जैन महाकाल मंदिर के लिए पैदल यात्रा आज सुबह 8:00 बजे पुलिस चौकी करवड़ से पैदल यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई,यात्रा 2 से 3 दिन में पूरी होगी और पहली बार सुनने में और देखने को मिला है की चुनाव जितने के बाद मन में आस्था रखने वाले विकास गामड़ करवड़ से उज्जैन 120 किलोमीटर की यात्रा पैदल चलकर अपने मन्नत उतारेंगे।