voice of Jhabua voice of Jhabua
पेटलावद जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोई वागेली में सरपंच का चुनाव जयस समर्पित उम्मीदवार ऊकार मोहन निनामा जीत गए है । ऊकार मोहन निनामा के चुनाव जीतने से उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
सरपंच के चुनाव जीतने के बाद वॉइस ऑफ झाबुआ से बात करते हुए ऊकार मोहन निनामा ने कहा कि जय आदिवासी युवा शक्ति के सभी कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की वजह से उन्हें चुनाव में जीत हासिल हुई है सभी मतदाताओं का दिल से आभार । मोई वागेली पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त हो को आदर्श पंचायत बनाने की ओर कार्य किया जाएगा। गांव मोहन निनामा के चुनाव जीतने के बाद जयस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया ।जय आदीवासी युवा शक्ति के कार्यकर्ता सरदार निनामा,जालू मईड़ा ,उदय सिंग निनामा ,विक्रम निनामा ,विक्रम दायमा,मुन्नालाल गरवाल, गुड्डू मेड़ा, मुन्नालाल सोलंकी , खुशाल निनामा, पुरसिंग निनामा आदि ने चुनाव ऊकार मोहन निनामा के चुनाव जीतने पर नाच गाना व रंग गुलाल उड़ा के खुशियां मनाएं।
नोट:- सरपंच उम्मीदवार के जीतने की आधिकारिक घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी।