@ voice of Jhabua voice of jhabua
थांदला जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छापरी से कमलेश भाभर ने सरपंच का चुनाव जीता है। कमलेश भाभर कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी हैं । कमलेश भाभर के चुनाव जीतने के बाद वॉइस ऑफ झाबुआ से बात करते हुए कमलेश भाभर ने कहा कि उनके गांव की जनता ने उन्हें चुना है इसके लिए वह जनता के आभारी हैं और जनता का दिल से धन्यवाद देते हैं आने वाले समय में पंचायत के अंतर्गत विकास कार्य कराने पर पूरा ध्यान रहेगा । ग्राम पंचायत छापरी को आदर्श पंचायत बनाने की ओर कार्य किया जाएगा । कमलेश भाभर के चुनाव जीतने से उनके कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला ।