@Voice ऑफ झाबुआ @Voice of Jhabua
संपत धाकड़ कठीवाड़ा
बीजेपी महिला विंग की अलीराजपुर जिला अध्यक्ष गायत्री तोमर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो से नाराज होते हुए आरोप लगाया है उन्हे चुनाव में हराने का आरोप लगाया है…गायत्री तोमर ने कट्ठीवाड़ा जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 1 से हाल ही में चुनाव लड़कर हार का सामना कर चुकी है।