थांदला जनपद के अंतर्गत आने वाले बड़ा जुलवानिया पंचायत में जयस समर्पित प्रत्याशी जामसिंह राजिया खड़िया ने 6 प्रत्याशियों को हराकर सरपंच का चुनाव जीता। जाम सिंह खड़िया के सामने कांग्रेस व बीजेपी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में थे। मतगणना के दौरान काफी वाद विवाद की स्थिति पैदा हुई लेकिन थांदला पुलिस थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और बूथ पर उपस्थित होकर मतगणना कराई। जामसिंह खड़िया के चुनाव जीतने से उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला ।