हम्माली करने वाला मजदूर बना गांव का सरपंच
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाग के धर्मेंद्र बामनिया बने सरपंच ।
दिलीपसिंह भूरिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा कांग्रेस और अन्य राजनेतिक पार्टियों के प्रत्याधियो के धनबल और कार्यकर्ताओ के संख्या बल होने के बाद भी बाग की जनता ने धर्मेंद्र बनाया को जो क्रम प्रधान व्यक्ति है अपने गांव का सरपंच चुना और उनका काम है रोजाना नगर में हिमाली करना और अपने परिवार की जीविका चलाना ।उनकी इसी सादगी को और ईमानदारी और मेहनत को देख बाग की जनता ने उनको अपना सरपंच चुना ।