झाबुआ/@उमेश चौहान

जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा से ललिता कृष्ण कुंवर चुनाव जीते उन्हीने कोंग्रेस प्रत्याशी को हराकर यहां इतिहास रचा है
- ==========================
-
वार्ड क्रमांक 9 से रेखा निनामा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 9 से परिणाम कुछ चोकाने वाले है यहां से जयस प्रत्याशी रेखा निनामा भील भारी बहुमत के साथ यह सीट जीत चुकी है यहां जयस ने भाजपा कोंग्रेस दोनों को पटकनी देते हुए इतिहास रच दिया है
============================
क्रमांक 14 से विक्रम मेडा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 14 से कोंग्रेस प्रत्याशी विक्रम मेडा ने जीत दर्ज करते हुए यहां भाजपा और निर्दलीय को हराकर इतिहास रचा है विक्रम मेडा पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा के पुत्र है
जानकारी सूत्रों के आधार पर प्राप्त…