झाबुआ। ऐसा लगता है झकनावदा ने खुलेआम निर्वाचन आयोग को धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। पहली बार देखा मत गणना स्थल पर आम नागरिक मत पत्रों की गिनती कर रहे है। इस तरह से होना ज़िला प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे है। अब देखना यह है राजनेतिक दबाव के चलते जिला प्रशासन इन पर करवाई करता है या नहीं। अगर नहीं करता है तो ये चुनाव निष्पक्ष नहीं हुवे ये कहना हमारा नहीं आम जनता का है.. अब बड़ा सवाल यह है निष्पक्षता की बात करने वाले कलेक्टर साहब क्या करते है.. क्या अब इन पर करेंगे कारवाई या फिर नियमों की उड़ेगी धज्जियाँ…