झाबुआ। एक ओर झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा निष्पक्ष चुनाव की अपील पर रहे थे वही दूसरी ओर मतदान ज़िम्मेदारी लिए कर्मचारी अपना जादू दिखा रहे थे. सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत झकनावदा बूथ क्रमांक 175 फ़र्ज़ी मतदान हुआ. ये फ़र्ज़ी मतदान कांतिलाल कासवा द्वारा करवाया गया. जिसने सेक्टर प्रभारी रमेश कुमार चोरसिया जोकी झकनावदा स्कूल के प्राचार्य है. जिन्होंने अपने दिमाग़ का कमाल दिखा कर ये फ़र्ज़ी मतदान करवाया. जनचर्चा है की पूमन कोठारी ने अपनी माताजी को जीतवाने के लिए एक दिन पहले गम्भीर रूप से बीमार होने का बहाना बना लिए ओर सेक्टर प्रभारी के साथ मिल ये पूरा खेल खेला। इस सम्बंध में कलेक्टर व चुनाव प्रभारी को भी मोख़िक शिकायत की गई। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुईं। अब दोनो प्रत्याशी को 35-35 वोट मिले है जिसमें से एक फ़र्ज़ी है। अगर एक फ़र्ज़ी वोट हटा दिया जाए तो सोनम मांडोत जीत चुकी है मगर ना जाने क्यू प्रशासन इतनी लापरवाही कर रहा है।