वॉईस ऑफ झाबुआ/ मेघनगर
मेघनगर के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे राहुल सिह वर्मा, मानपुर नगर परिषद में पूर्व में नियुक्त थे राहुल वर्मा, नगर परिषद हातोद स्थानांतरण आदेश निरस्त कर मेघनगर सी एम ओ बनाया गया राहुल सिंह वर्मा को, 13 जुलाई को होना है, मेघनगर नगर निकाय के चुनाव, वर्तमान में थांदला सी एम ओ भारत सिंह टाक को दिया था मेघनगर नगर परिषद का अतिरिक्त प्रभार,सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेघनगर का कार्यभार संभालेंगे राहुल सिह वर्मा।