ग्राम पंचायत अलस्याखेड़ी में मतदान सुबह 7:00 बजे से चालू हुआ इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर सोमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी जी निरीक्षण किया मतदाताओं से बात करी किसी के बेकावद में तो नहीं आए किसी ने दबाव तो नहीं बनाया इसी दौरान मतदान करते हुए बाहर मतदान कर के आए उनसे बातचीत की सुविधा सब अच्छी हैं कोई दिक्कत वाली बात भी नहीं अगर कोई परेशानी आए तो एसपी कंट्रोल रूम पर फोन कीजिए ।