वॉइस ऑफ झाबुआ, खवासा
रेखा निनामा नाम तो सुना ही होगा… अपनी तीखी बोली से भ्रष्टाचारियों व माफियाओं की नींद उड़ाने वाली रेखा निनामा झाबुआ जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 9 से अपनी प्रबल दावेदारी कर रही है।
रेखा निनामा ने वॉइस ऑफ झाबुआ से चर्चा में बताया मेरे क्षेत्र की जनता अगर मुझे जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनती है तो मेरे क्षेत्र के हर गांव में हर घर तक जाने की पक्की सड़क होगी और हर घर में पानी के लिए नल होगा जिससे हमारे क्षेत्र वासियो को काफी सहायता मिलेगी में समय-समय पर मेरे क्षेत्र में लगने वाली 20 पंचायतों का निरीक्षण करूँगी ओर गरीब पीड़ित लोगों की समस्या को नजदीकी से जानकर उसका निराकरण करूँगी ओर सरकार की हर नई नित योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को दिवाऊंगी यही मेरी प्राथमिकता होंगी।