जनपद एवं पंचायत चुनाव में कुछ महिला उम्मीदवारों ने संभाला मैदान तो कुछ पति के भरोसे
कार्यालय उद्घाटन से लेकर जनसंपर्क तक कुछ उम्मीदवारों के पति संभाल रहे हैं
चुनाव भी गजब का खेलें उम्मीदवारी पत्नियों से करवा कर कई जगह उनके पति मैदान संभाले बैठे हैं कई जगह तो ऐसा देखने को मिल रहा है कि कार्यालय उद्घाटन से लेकर जनसंपर्क तक पति करते दिखाई दे रहे हैं तो क्या नाम की रहेगी महिला की उम्मीदवारी जिन महिला के पति संभाल रहे मैदान अगर मैदान में जीत गई तो क्या फिर अगला कार्यकाल भी रहेगा पति के भरोसे जो उम्मीदवार अपने पतियों के भरोसे लड़ रही चुनाव वह क्या भरोसे लायक हो पाए या फिर जो महिला खुद संभाल रही मैदान वह मर जाएगी बाजी