झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आदिवासी महिला द्रोपती मुर्मू को एनडीए का प्रत्याशी नियुक्त करने पर आदीवासी समाज में हर्ष बना हुआ है। राष्ट्रीय आदीवासी एकता मंच के राष्ट्रीय सचिव कल्याणसिंह डामोर ने बताया कि एकता मंच द्वारा तीन माह पूर्व आदिवासी राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवन्त दरबार व उनके पदाधिकारियों द्वारा आदीवासी को राष्ट्रपति बनाने की मांग की गई थी। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूरी कर दी गई। इस उम्मीदवारी पर देश के 10 करोड़ आदीवासीयो में हर्ष व्याप्त है। गुरूवार को राजगढ़ नाका पर स्थापित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मंच के कार्यकर्ताअों ने हर्ष व्याप्त किया। इस दौरान रमेश भाबोर, हुमा मेड़ा, राकेश भूरिया, मंशु निनामा, कमलेश निनाम, प्रकाश मेड़ा, मेथला भूरिया, विनोद भूरिया, रामसिंह भाबोर आदि उपस्थिति थे।