काकनवानी – बतहसील थांदला के अंतर्गत मिशन अंत्योदय परियोजना के तहत ब्लॉक के 46 पंचायत और 73 गाँव मे तकनीकी सहयोग के रूप में कार्य कर रही है । TRIF एवं समर्थन संस्था द्वारा ब्लॉक थान्दला मे मतदाता जागरुकता हेतु विगत 15 दिनों से जगरुकता कार्यक्रम के रूप मे दीवार लेखन, पोस्टर और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता का कार्य किया जा रहा है । 22 जून को मतदाता जागरूकता रथ को तहसील थान्दला के अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी अनिल भाना व जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डावल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया l इस दौरान जनपद पंचायत कार्यालय कर्मचारी और समर्थन संस्था से मुकेश मैडा,TRIF से रोनीत बैनर्जी, अजय गेहलोत उपस्थित थेl मुकेश मेडा द्वारा बताया कि इस रथ के माध्यम से गांव के लोगों को मतदान करना क्यों जरूरी है, और पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के ऊपर थप्पा लगाना है इस पर संदेश दिए जा रहे हैं, सर्वोदय महिला संघ थान्दला, ग्राम ज्योति महिला संघ, खवासा और अमर ज्योति महिला संघ काकनवानी के टीम साथी मंगलसिंग कटारा, इंदुला झणिया , तोलसिंग मईडा, नर्मदा चरपोटा, पास्कल भुरिया, शीला बारिया, आरती भाबोर, रेखा भुरिया, सुनीता सिंगाडिया, माया कटारा, सुमित्रा निनामा और संगीता परमार के द्वारा कुल 73 गाँव मे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया है, संस्था का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो l