पुलिस अधीक्षक धार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा चलाए जा रहे फरारी अभियान के तहत एवं एस.डी.ओ.पी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में घटना दिनांक 10.08.2021 की रात ने ग्राम बेटा थाना राजगढ गोरी ढाबा अज्ञात बदमाशान द्वारा गोरी ढाबे पर डकैती डाली थी जो डकैती के दौरान बदमाशों के द्वारा लुटपाट कर ढाबा मालिक एवं बचाव मे आये ग्रामिण करण उर्फ भीमा पिता श्यामा कटारा भील निवासी बेबटा को 12 बोर बदुक से गोली मारकर हत्या कर दी थी फरियादी कैलाश पिता शम्भूलाल भील निवासौ चेवदा की रिपोर्ट पर थाना राजगड पर अपराध क्रमांक 333/21 धारा 396 , 397 , भादवि एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट का पंजिब्द कर विवेचना की गई पतारसी के दौरान बदमाश धर्मेन्द्र र उर्फ धरमु पिता ढुंगरसिंह भीत तेजारीया जिला ! झाबुआ , सुरेश पिता अकरम , सुरेश पिता अकरम भौल निवासी ग्राम गेटा थाना टाण्डा जिला घार को दिनांक 2.9.21 को गिरफ्तार कर उपजेल सरदारपुर भेजा गया है शेष फरार आरोपी कमलसिंह पिता मावजा भील निवासी तेजारीया थाना झाबुआ मिह पिता खुरपसिह पिता हड्ड भील निवासी घावलिया , भंवरसिंह पिता खुमसिंह भील निवासी पावलिया मोहम्बतसिह पिता दरियावसिंह भील निवासी तेजारीया जिला झाबुआ , दिनेश पिता सेकु भील निवासी घोपदडी थाना टाण्डा जिला धार एवं बनसिह पिता हेमराज जाति भील निवासी तेजारीया , दिलीप उर्फ दिलु पिता खुमसिह जाति भील निवासी घावलिया जिला झाबुआ के घटना दिनांक से फरार होने से श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( ग्रामिण रेज इन्दौर के द्वारा ) प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 20000 /–.- . 20000 / – रुपये का नगद ईनाम घोषित , किया गया है । एव थाना राणापुर , थाना कोतवाली झाबुआ पर भी आरोपी की अलग अलग 10000 / – 10000 / रुपये का ईनाम घोषित है । PEST आरोपी मोहम्बतसिह की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रतनलाल मीणा उनि राजू मकवाना , सउनि रामसिह हटीला , प्रआर 29 प्रेमपालसिंह , आर . 436 सत्यपाल जाट , आर . 961 लाखनसिह , आर . 417 प्रदीपसिंह आर . 168 अनिल भावर आर 113 जितेन्द्र भूरिया की अहम भूमिका रही ।