वॉइस ऑफ झाबुआ यहां टूटे बिजली के तार …किसान को लगा करंट….मौत By Voice Of Jhabua - June 23, 2022 2447 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram कल्याणपूरा कल्याणपुरा थाना अंतर्गत आने वाले बरखेडा गांव में देर रात बारिश में एक किसान के ऊपर बिजली के तार गिर जाने से मौत हो गयी …..लोगो ने बताया कि किसान घर के बाहर ही था और अचानक बिजली के तार गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई..मौके पर कल्याणपूरा पुलिस मौजूद है।