@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
@सुनील डामर
सरपंच प्रत्याशी रामकन्या संजय मखोड द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर मुख्य चौराहे पर किये जाने वाले झंडावंदन में समाज के सभी संगठनों के लोगों से सामूहिक झंडावंदन करवाया जाकर समरसता की मिसाल पेश की गई जो नगर के इतिहास में पहले कभी नही हुआ।इसमे महिला मंडल,नगर के पत्रकारों,सेवानिवृत्त अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों,मौलाना और पण्डित जी तथा स्वास्थ्य कर्मियों से प्रत्येक वर्ष एक-एक बार प्रत्येक संगठन के सदस्यों से झंडावंदन करवाया गया जाता है,ऐसे में सरपंच प्रत्याशी रामकन्या मखोड के सराहनीय प्रयास से काफी लोकप्रियत बड़ी हे।