आजाद नगर भाभरा, दिलीपसिंह भूरिया
नेशनल अचीवमेंट सर्वे में अलीराजपुर जिला देश में सबसे पिछड़े जिलों में सम्मिलित होने पर जिला कलेक्टर अलीराजपुर मनोज पुष्प के निर्देशन में आकांक्षा योजना के तहत कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा व गणित के आधारभूत शिक्षण को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार की गई हैं। योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद सभाकक्ष में एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने बैठक ली ।जिसमे आकांक्षा योजना के तहत प्राथमिक शिक्षा में भाषा और गणित शिक्षण पर विशेष ध्यान देते हुवे उक्त विषय के अध्ययन को अधिक मजबूत बनाने के लिए बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी सहित विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य,बीएससी,जन शिक्षक,मास्टर ट्रेनर्स,शिक्षकगण सम्मिलित हुए।इस बैठक में बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से आगामी दिसंबर- 2022 में होने वाले नास सर्वे के पूर्व विकासखंड के समस्त प्राथमिक शाला में हिंदी भाषा व गणित के आधारभूत अध्ययन को तटस्थ बनाएं|इस हेतू विकासखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के लिये मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में बताया गया कि विद्यार्थियों को भाषा और गणित के आधार शिक्षण को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु विद्यार्थियों के साथ पालकों को भी इसअभियान के तहत जोड़ा जाएगा ।जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का विद्यालय स्तर पर कढ़ाई से पालन करने हेतु एसडीएम सुश्री किरण आंजना और खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी द्वारा बीएससी,जन शिक्षक को विद्यालयीन शिक्षकों को कार्य करने हेतू निर्देशित किया।
इस अवसर पर जनपद सभाकक्ष में एसडीएम सुश्री किरण आंजना, विनोद कुमार कोरी बीआरसी राजेंद्र बैरागी,संकुल प्राचार्य निलेश शाह,ईश्वर यादव, विकासखंड के समस्त प्राचार्य बीएससी,जन शिक्षक बैठक में उपस्थित थे।