@सुनील डामर
@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
अपने पांच साल के कार्यकाल में सरपंच रामकन्या मखोड द्वारा राजनिति से परे हटकर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में काफी सक्रिय रही और साथ ही नगर कि कई ज्वलंत समस्याओं को अपने अथक प्रयासों से दूर किया तथा नगर के प्रत्येक घर मोहल्लों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया,जिससे सरपंच रामकन्या संजय मखोड को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।सरपंच प्रत्याशी रामकन्या मखोड ने बताया कि मेरे व्यक्तिगत प्रयासों से काजलिया एक मोहल्ला होने के बावजूद सांसद महोदय से अपील करके जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टँकी बनवाई एवं काजलिया के चार फलियों और चित्तोडीरुंडी तक पाइप लाइन बिछा कर नल कनेक्शन दीये।अब शिघ्रता से उन कनेक्शनो में पानी की सप्लाई की जाएगी।
हमारे गांव में लंबें समय से पानी की समस्या है पुरा गांव एक ही हेंडपंप पर निर्भर था जो टंकी बनने से घर घर नल कनेक्शन हो गए हैं जिससे हमें अब पानी की समस्या नहीं होगी।।
गलिया भाबर काजलिया