योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है ।इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार होता है। भारत के साथ आज पूरी दुनिया योग की ताकत को मानती है और इसलिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया किया जाता है।
थांदला की शा. मा. विद्यालय बागडिया फलिया मे भी विश्व योग दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख राजु कटारा द्वारा बच्चों को योग के महत्व को समझाते गए । योग को रोजाना प्रातः काल जीवन में अपनाने व योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताया।