@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर में नलजल योजना के तहद नगर में शुद्ध पीने के पानी को घर घर तक पहुंचाने के लिए नगर में सड़को को खोद कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है ।और खुदी हुवी मजबूत पक्की सड़क को ठेकेदार द्वारा रात्रि में घटिया किस्म की सामग्री से पुनः भरा जा रहा है रात के अंधेरे में सड़क को जितना मशीन से कटा गया और पाइप डाले गए और उन सड़क की साइड को ठेकेदार द्वारा बिना मिट्टी हटाए जैसा है वैसी हालत में भरने के कारण आज उसके ऊपर से वाहन गुजरने के बाद सड़क का यह पेचवर्क उखड़ने लगा है मात्र कुछ घंटों में भी किया गया पेचवर्क सुबह हुवी बारिश में कही कही धूल भी गया लगता है ठेकेदार ने नगर परिषद को और नगर के जवाबदार अधिकारियों और नगर परिषद के इंजीनियर को तो सिर्फ ठेकेदार के लिपापो से ही मतलब है नगर में कही भी निर्माण होता है वह सब घटिया किस्म का नगर का तो भगवान ही मालिक है ।