पारा
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम रोटला में रखा गया जिसमें श्रीमद् भागवत कथा को लेकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आज दिनांक को रखा गया जिसमें कथावाचक महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री प्रणवानन्द जी महाराज वृंदावन धाम द्वारा कथा की जाएगी कथा संगीतमय रहेगी दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक रहेगी जिसमें महायज्ञ भी रहेगा प्रतिदिन महा प्रसादी भी ग्रामीण द्वारा कराई जाएगी आप सभी आमंत्रित है इस आयोजन में श्री केसर भाई भूरिया वाह सभी रोटला के धर्म प्रेमी द्वारा बढ़-चढ़कर के इस आयोजन में भाग लेते हैं आप सभी आमंत्रित हैं आयोजक धर्म रक्षक सेवा समिति।