अलीराजपुर तेंदुए का आतंक से ग्रामीणों में दहशत,लोगो पर हमला कर घर में घुसा By निकलेश डामोर - June 21, 2022 1798 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram विजय कनेश थाना बखतगढ़ के ग्राम भोपालीया में तेंदुए ने लोगो पर हमला किया। दो व्यक्ति पर हमला कर भागा दूसरे घर में जा कर घुसा । घर वाले जान बचा के भागे । पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। वन विभाग टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू टीम से संपर्क किया जा रहा है।