शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में 20 जून सोमवार को 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा देते फर्जी छात्र पकड़ाया। परीक्षा केंद के रूम नंबर 8 में रोल नंबर 225126 264 जो कि छात्र विनास भूरिया पिता कुशाल भूरिया का है। विनास भूरिया के स्थान पर अन्य छात्र कैलाश वसुनिया परीक्षा देते हुए पाया गया है। जिसके बाद थांदला एसडीएम व तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान ने फर्जी छात्र कैलाश वसुनिया को पुलिस थाने भेज दिया। अनुविभागीय अधिकारी थांदला अनिल भाना ने फर्जी छात्र पर कार्रवाई के लिए प्राचार्य पी.एन. अहिरवार एवं परीक्षा केंद्र अध्यक्ष बॉयस हाई सेकेंडरी स्कूल अबरार खान को निर्देशित किया है।