वॉइस ऑफ झाबुआ पूरक परीक्षा में परीक्षा देते फर्जी छात्र पकड़ाया By Voice Of Jhabua - June 20, 2022 373 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram शा.उ.मां. विद्यालय में 12 वी कक्षा के अंग्रजी के सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा फर्जी छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ाया। मौके पर थांदला एसडीएम व तहसीलदार पहुंचे फर्जी छात्र को पहुंचाया थाने । फिलहाल कार्रवाई जारी है।