वॉइस ऑफ झाबुआ थांदला पूरक परीक्षा में परीक्षा देते फर्जी छात्र पकड़ायाL By Voice Of Jhabua - June 20, 2022 634 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram थांदला – शा.उ.मां. विद्यालय में 12 वी कक्षा के अंग्रजी के सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा फर्जी छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ाया। मौके पर थांदला एसडीएम व तहसीलदार पहुंचे फर्जी छात्र को पहुंचाया थाने । फिलहाल कार्रवाई जारी है।