उमेश चौहान
कल्याणपूरा
कल दोपहर में करीब दो बजे के आसपास कल्याणपूरा थाना अंतर्गत आने वाले धावडिपाड़ा गांव में दो बच्चे घर से बकरी चराने निकले थे जिसके बाद देर शाम तक बच्चे वापिस आए ही नहि तब घरवाले चिंतित हो उठे और आप ओडोस मे तलाश की बच्चे कहि नही मिले जिसके बाद घरवाले घबराए ओर खेतो ओर खलिहानों में उन्हें ढूंढा कहि बच्चे नही दिखे फिर वहां स्थित कुए में देखा तो दोनों बालक का शव तैरते हुए दिखा जिसके बाद उन्हें मृत अवस्था मे बाहर निकाला पर दूसरा बालक अब भी नजर नही आ रहा था तब गांववासियों में रात भर कुए की खाक छानी ओर आखिरकार दुसरे बालक का भी शव रात तीन बजे मिल ही गया और उन्हें घर पर लाए जहां पर परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है मोके पर कल्यानपुरा पुलिस ओर प्रशाशनिक अधिकारी पहुचे ओर पंचनामा बनाया