7 साल तक वर्तमान में जो सरपंच रह चुकी वह किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी और देखना यह है कि अब जनता वर्तमान सरपंच को ही अपना कीमती वोट देती है या कोई नया चेहरा आएगा और देखते हैं की नया सरपंच इस पंचायत में जो 7 साल वर्तमान सरपंच का कार्यकाल से करवड़ की जनता खुश हे या नही ओर् नया सरपंच जनता को खुश कर पाता हे या नही ऐसे कई मुद्दे हैं जो वर्तमान सरपंच नहीं कर पाए और नए सरपंच पर विश्वास कर अपना बहुमूल्य वोट देखकर देखती है क्योंकि इस चुनाव में तीन पुरुष और दो महिलाएं चुनाव मैदान में है अब देखना है की जनता किस को चाहती है और किसको नकारती हे,जनता को सिर्फ समय से पानी और समय पर साफ सफाई होनी चाहिए बस जनता को कुछ नहीं चाहिए।
@विनोद शर्मा