@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजोद पर ग्राम पंचायत कचनारिया के ग्रामीणों को हर महीने गुरुवार को राशन दिया जाता है लेकिन सैलसमेन द्वारा उनको एक दिन बाद दिया जाएगा ऐसा जवाब दिया जाता है तो ग्रामीण शुक्रवार को सुबह 10 बजे सोसायटी परिसर रानीखेडी राजोद पर पहुंचते हैं तो उनको कहा जाता है कि अभी आ रहा है सैलसमेन नहीं आने पर ग्रामीणों द्वारा प्रबंधक को अवगत कराया जाता है तो वह उनको फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाया जाता है तो फिर प्रबंधक कहते हैं कि कल बांटेंगे राशन। जिसके कारण ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ जाता है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हर महीने सैल्समैन द्वारा इसी प्रकार हमें परेशान किया जाता है हम बोवनी के समय है और लगत दो दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमें अभी तक राशन नहीं दिया गया आज 17/6/2022 तारिख हो गई लेकिन आज भी ग्रामीण राशन के लिए भटक रहे हैं। सभी के राशनकार्ड भी सोसायटी में ही रख लिया।जब इस मामले में ग्राम पंचायत के उपसरपंच से बात चित हुई तो उनका कहना है कि यह सैल्समैन आया जब से ऐसा ही कर रहा है और पिछले महीने भी इसको हम घर लेने गए थे। और पिछले महीने का फ्री योजना वाला राशन भी नहीं दिया और घर जाकर अंगुठे लगवा लिया जाते हैं। और जो बुजुर्ग लोग आते उनको कहा जाता है कि आप के अंगुठे के निशान नहीं आ रहे हैं इस लिए नहीं मिलेगा और अगले महीने पर फिर नहीं दिया जाता है। प्रबंधन भागीरथ धनोलिया का कहना है कि मैरे द्वारा उसको फोन लगाया गया तो उसने उठाया नहीं कुछ समय बाद फोन आया कि मैं आज बहार हु आज कल आऊंगा।