मध्यपदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा भोपाल के आदेश अनुसार झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मेघनगर नगर परिषद हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक साबिर भाई फिटवेल द्वारा गुरुवार को थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के नेत्तव में बैठक रखी गए । जिसमें झाबुआ से आए पर्यवेक्षक साबिर फिटवेल ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शैख द्वारा नगर के पार्षद पद के सभी 15 वार्ड के प्रत्याशी भी उपस्थित थे।
साबिर भाई फिटवेल द्वारा उपस्थित सभी उम्मीदवारों एवं टिकट के दावेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जिस किसी को भी उम्मीदवार बनाएं सभी को मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाना है । संबोधित करते हुए कहा कि टिकट किसी एक उम्मीदवार को ही मिलना है। हमे सबको मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव जीतना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मेघनगर नगर परिषद चुनाव सह प्रभारी के रूप में अनूप भंडारी व महबूब सुलेमान को भी दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष शायदा भाबोर, मेघनगर विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद अनूप भंडारी नगर परिषद उपाध्यक्ष पति मेहबूब सुलेमान शेख विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा, युथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहारी जिला युवा कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष शाहरुख खान युथ कांग्रेस कोषाध्यक्ष अमित लालवानी पार्षदगन आनंदी पड़ियार, राकेश गामंड, कलसिंह भूरिया, कालू बासोड, सोहेल शेरानी, शैतान प्रजापति अमन शैख, रोशन बारिया,राजा मानसिंह, रोहित राठौर, दिनेश वैरागी,मनीष जैन, रामसिंह वसुनिया उपस्थित थे।