झाबुआ जिले में एकमात्र नगर निकाय चुनाव मेघनगर नगर पंचायत परिषद का होना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल मेहता ने विधायक गणों कांतिलाल भूरिया,वीर सिंह भूरिया,वाल सिह मेडा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुशंसा से कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्षद साबिर फिटवेल को मेघनगर नगर पंचायत चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है वही दो सह- प्रभारी के रूप मे कांग्रेस नेता अनूप भंडारी व महबूब सुलेमान को भी नियुक्त किया है जो नगर पंचायत मेघनगर मैं कांग्रेस कि परिषद का गठन करने के लिए कार्यकर्ताओं में सामंजस्य एकजुटता लाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.