@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
आजाद नगर भाभरा के मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की सड़क बनने से पहले ही ठेकेदार और नगर परिषद की कमीसन खोर नीति के कारण भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है रोड जिस तरीके से बना है और बनने से पहले ही जगह जगह फट गया है ।उसका कारण एक ही हो सकता है रोड बनाने में घटिया सीमेंट और घटिया रेत का उपयोग किया है ।ठेकेदार को पता था की लोग कब्रिस्तान में सिर्फ किसी की मौत या किसी समाज के उत्सव के वक्त ही आते जाते है कोन देखेगा और कोन विरोध करेगा।जिसका परिणाम तेरह लाख की लागत की कब्रिस्तान की यह सड़क बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई ।नगर परिषद के जवाबदार इंजीनियर आज तक इस सड़क का मुआवना करने तक नही गए ,आजाद नगर की जितनी भी सड़के नगर परिषद ने ठेकेदार से निर्माण करवाई वह सभी घटिया बनी या अधूरी ही बनी है जेसे आजाद नगर भाभरा बस स्टैंड से बेरियर उत्कृष्ट सड़क आज तक पूर्ण नही हुवी और सोनी मोहल्ले से मंडी तक जाने वाली सड़क ही गायब हो चुकी है ।और सोनी मोहल्ले से आजाद कुटिया मार्ग की सड़क भी बनने के तीन महीने बाद ही खुदने लगी है ।
@दिलीप सिंह भूरिया