नगर के 38 जोड़े चार धाम यात्रा के लिए 10 अप्रैल को नगर के लोगों ने बड़े धूमधाम के साथ विदाई दी थी करीब 65 दिन मैं चार धाम केदारनाथ, बद्रीविशाल ,गंगोत्री, यमुनोत्री , हरिद्वार ,ऋषिकेश के साथ 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन कर सभी तीर्थयात्री खुशी खुशी आज करवड़ नगर पहुंचने नगर के लोगों द्वारा सभी यात्रियों का फूल माला से भव्य स्वागत किया गया
सभी यात्री दल ने पुलिस चौकी करवड़ से गाजे बाजे के साथ भ्रमण के लिए निकले सभी समाज वर्ग के लोग सुबह से ही इकट्ठे हो गए थे यात्रियों का बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में जगह-जगह पुष्प माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया बैंड पर भजनों की धुन पर महिलाएं पुरुष बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे यात्रियों का दल पूरे नगर में भ्रमण करके पथवारी पूजन की सभी समाज वर्ग के लोगों ने भाग लेकर फिर से यात्रियों को शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं बधाई दी।
विनोद शर्मा