तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मनोज गादीया ने अपनी कार्यकारिणी में पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष हेतु मनोहर कोटड़िया, कांतिलाल मूणत (आर), प्रदीप पटवा, मंत्री राजेश वोरा, सहमंत्री पंकज पी. पटवा, राकेश मांडोत, कोषाध्यक्ष रितेश निमजा, सहकोषाध्यक्ष जीवन भंडारी, संगठन मंत्री अभय पीपाड़ा, महेश भंडारी, सेवा प्रभारी तेजमल मोन्नत, नरेंद्र कांसवा, कैलाश कोठारी, विधि प्रकोष्ठ राजेन्द्र मोन्नत एडवोकेट, अमृतलाल वोरा विधि प्रकोष्ठ, डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया प्रभारी के हेतु पीयुष पटवा के नाम की घोषणा की।
तेरापंथ युवक परिषद के पधाधिकारी
साथ ही तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पंकज मूणत ने अपनी कार्यकारिणी में पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष हेतु अरुण मूणत, मनीष पटवा, मंत्री पंकज जे. पटवा, सहमंत्री राहुल कांसवा, अवि मेहता, कोषाध्यक्ष अमित चौपड़ा, संगठन मंत्री रोनक मेहता, परामर्शक पंकज पी. पटवा, जीवन भंडारी, दीपेश मूणत, किशोर मण्डल प्रभारी रोचक मूणत व मीडिया प्रभारी हेतु पीयुष पटवा के नाम की घोषणा की है।