जिला शतरंज में विवेक यादव को विजेता का खिताब

117

आज रविवार को स्थानीय इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में एकदिवसीय जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा 4 चक्रों में संपन्न हुई।प्रतियोगिता में 6 इंटरनेशनल रेटेड खिलाडियों सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।प्रतियोगिया स्विस सिस्टम में खेली गई जिसमे मुख्य आर्बिटर राकेश सोनी एवम् टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत व्यास रहे।शतरंज माहिरों के बीच 4 राउंड में सिसीलियन,किंग्स इंडियन डिफेंस,इंग्लिश ओपनिंग,लंदन सिस्टम और रेटी ओपनिंग में कांटे का मुकाबला हुआ।जिसमे विवेक यादव, सिद्धार्थ जैन,और नरेंद्रनाथ चतुर्वेदी अपराजित रहे।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे..
विजेता विवेक यादव,उपविजेता गौरव चतुर्वेदी,तृतीय सिद्धार्थ जैन,चतुर्थ नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी,पंचम सुनील चौहान,षष्ठम आयुष्मान दवे,सप्तम चेतन वोरा,अष्टम नरेश राजपुरोहित,नवम उमा जाटव,दशम कुलदीप चौहान रहे,प्रथम पांच विजेताओं को बालिका खिलाड़ियो द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here