रविवार को जिले के प्रधानाचार्य की वार्षिक योजना बैठक राम द्वारा रतलाम में हरिवल्लभ शर्मा जिला कोषाध्यक्ष,महेन्द्र सिह मंडलोई जिला प्रमुख रतलाम के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई,बैठक में आगामी वर्ष के अभियान, कार्यक्रम व करणीय कार्यो की योजना बनाई गई,साथ ही इस सत्र में छात्र संख्या दुगनी करने व विद्यालय को संसाधन युक्त बनाने का समस्त प्रधानाचार्य बंधु/ भगिनी ने संकल्प लिया इस अवसर पर जिले के समस्त संकुल प्रमुखो की भी उपस्थिति रही।
@नारायण चौधरी